छुईखदान – छुईखदान टिकरीपारा में भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया जहाँ मुख्य रूप से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 की सदस्य ममता राजेश पाल कांग्रेस युवा नेता शुभम चन्द्राकर सहित मोहल्ले वाशी उपस्थित हुए , जिला पंचायत सदस्य ममता पाल ने बाबा साहब अम्बेडकर को महापुरुष बताते हुए संविधान की महत्वता जो वर्तमान में सभी वर्ग को न्याय दिलाने के लिए बेहद आवश्यक है साथ ही सरकार की कार्य शैली जो बाबा साहब के सिद्धानतो पर चल कर आम जन के हितों में कार्य करने की ओर अग्रसर है सहित उनके राष्ट्र के निर्माण में योगदान को बताया वही शुभम चन्द्राकर ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर की वजह से ही छुआ छुत भेद भाव की भावना आज समाज से समाप्त हुई है व लोगो को उनका अधिकार मिला है बाबा साहब के सिद्धांतों पर चल कर ही हम सर्व कल्याण की भावना को आगे बढ़ा सकते है वे एक महान अर्थशास्त्री व राजनीतिज्ञ भी थे राष्ट्र के उत्थान में उनका कृषि विकाश उन्नति व औद्योगिक विकाश के माध्यम से देश के विकाश की कल्पना की थी आज हमारे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार उनके इन प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है हम सभी मिलकर बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे इस अवशर पर कौशल साहू , दुजराम साहू , कालेश्वर देशमुख , राजा यादव , धीरज चन्द्राकर सहित मोहल्ले वाशी उपस्थित रहे
R9 भारत गोपी वर्मा छुईखदान