छिन्दवाड़ा-: कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि कांग्रेस सेवादल द्वारा आज डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड से एक पद यात्रा निकाली गई जो कि इंदिरा तिराहा, बस स्टैंड होती हुई अम्बेडकर तिराहा पर पहुंची जहा पर डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए ।
इस अवसर पर सुरेश कपाले ने संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर (डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर) की 65वीं आज पुण्यतिथि है। उनका महापरिनिर्वाण (निधन) 6 दिसंबर 1956 को हुआ था। वे भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन जातिवाद को खत्म करने और गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अर्पित किया। इसलिए आज के दिन उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
इस महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कांग्रेस सेवादल के निम्न पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसमे राकेश मरकाम, प्रेम उईके, इंद्रभूषण धुर्वे, शबाना यास्मीन खान, सतीश डेहरिया, ईश्वरदीप सिंह मरावी, विजेंद्र भार्गव, दीपक घोरसे, संजय शेंडे, हरिकिशन पहाडे, सुरेंद्र बुनकर, सुनील सातपुते, हरि पटेल आदि प्रमुख।