बालू माफिया के सामने महराजगंज जिला प्रशासन पस्त, घुघली में बदस्तूर जारी है बालू के अवैध खनन का काला खेल

लोकेशन-महराजगंज/घुघली
जिला संवाददाता-सरकार भानु प्रताप तिवारी

महराजगंज/घुघली (भानु प्रताप तिवारी) यूपी के महराजगंज जिले में अवैध खनन पर नकेल नहीं लग पा रही है। पुलिस की नाक के नीचे सफेद बालू के काले कारोबार का खेल चल रहा है। पुलिस खनन माफिया पर अंकुश लगाने में नाकाम दिख रही है।
यूपी के महराजगंज जिले में खनन माफिया फल-फूल रहा है। लगातार छोटी गंडक नदी से सफेद बालू के अवैध खनन का सिलसिला चल रहा है। लेकिन प्रशासनिक अमला इस पर नकेल कसने में कामयाब नहीं हो पाया है। घुघली थाना क्षेत्र में छोटी गंडक नदी से आए दिन अवैध रूप से बालू खनन का काला कारोबार जारी है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस की नाक के नीचे ही गैर-कानूनी काम बेरोक-टोक चल रहा है। खनन अधिकारियों को जब इस मामले की जानकारी दी गई तो ऐक्शन लेने की बात कही गई है।छोटी गंडक नदी से अवैध बालू खनन हो रहा है। रात के सन्नाटे और अंधेरे में खनन माफिया के आदमी बेखौफ तरीके से सफेद बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। नदी के पास कई ट्रैक्टर-ट्रॉली खाली आते हैं। इसके बाद बालू लोड करके चले जाते हैं। इस मनमानी पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। पुलिस का रवैया इस मामले में सवालों के घेरे में है। बालू ढुलाई के बाद घुघली थाना क्षेत्र के नगर चौकी के सामने से ही ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक गुजरते हैं, लेकिन कोई रोकने वाला नहीं। चौकी पर तैनात पुलिस उनसे पूछताछ तक नहीं करती। खनन माफिया इस प्राकृतिक संपदा का दोहन कर मालामाल हो रहे हैं, वहीं प्रशासन उस पर अंकुश लगाने में नाकाम है।खनन के इस खेल में माफिया के गुर्गे बेखौफ हैं। उन्हें पुलिस की कोई परवाह नहीं है। खनन माफिया के हथियारबंद गुर्गे अवैध खनन करते हैं। पूरी रात बालू से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस चौकी के पास से गुजरते रहते हैं। इसके बावजूद पुलिस कान में रुई लगाकर बैठी रहती है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि कहीं इस काले कारोबार में कोई प्रशासनिक मिलीभगत तो नहीं है।उधर,एसडीएम सदर साई तेजा सिलम का कहना है कि छोटी गंडक नदी से बालू खनन की जानकारी मिली है। इस मामले में सीओ को सूचित किया गया है। नदी के पास मॉनिटरिंग की जा रही है।अगर इसमें पुलिस का भी हाथ है तो उनके खिलाफ भी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!