देर रात जारी हुआ तबादला लिस्ट
डॉ. राजीव सिंघल होंगे मीरजापुर के नए सीएमओ
मीरजापुर के सीएमओ डॉ पी.डी गुप्ता का हुआ स्थानांतरण
वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर गोंडा में हुआ स्थानांतरण.
मिर्जापुर जिगना जिगना-मिश्रपुर मार्ग पर चड़ेरु चौकठा गांव के पास रविवार की दोपहर सीसी रोड पर गिरने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची जिगना पुलिस ने एंबुलेंस से पीएचसी सर्रोई भेजा। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
मिर्जापुर नरायनपुर अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम कटका निवासी युवक का रविवार की सुबह आठ बजे धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने का प्रयास किया गया। हमलावर घटना के बाद मौके से भाग गया। घायल को नरायनपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिर्जापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र के काशी नरेश वाहन स्टैंड के पास कुछ दर्शनार्थियों व एक दुकानदार के बीच लकड़ी खरीदने को लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गई। दुकानदार के परिवार के लोगों ने दशनार्थियों की पिटाई कर दी। पथराव भी किया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। पीड़ित दर्शनार्थियों ने इस बाबत तहरीर दी है।
मिर्जापुर रविवार को लोकसेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। जिले में यह परीक्षा 25 केंद्रों पर आयोजित की गई। चार हजार आठ सौ 69 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
मिर्जापुर जिगना विकास खंड छानबे के ग्राम पंचायत में ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 12 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का उद्घाटन रविवार को किया गया। ग्राम पंचायत भिलौरा (जिगना बारी) और नेगुराबान सिंह का उद्घाटन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके भारती ने किया। डॉ. भारती ने कहा कि नवीन केंद्रों के खोलने के पश्चात अब समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं स्वास्थ्य केंद्र पर प्राप्त हो सकेंगी।