डीएम व एसपी ने किया ब्रीफिंग।

रिपोर्ट:- अनुमंडल ब्यूरो मोहम्मद आजाद निर्मली सुपौल

 

एंकर:- निर्मली प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल परिसर में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सर डीएम महेंद्र कुमार व एसपी मनोज कुमार ने ब्रीफिंग कर मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान डीएम ने बताया कि मतदान के दौरान ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे निष्पक्षता पर कोई सवाल खड़ा हो। मतदान केंद्र के 200 मीटर की दूरी तक भीड़ जमा नहीं होना चाहिए। किसी तरह की उपद्रव या अनहोनी की आशंका पर वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी अवश्य दें। सेक्टर पदाधिकारी व पीसीसीपी पदाधिकारी लगातार गांव में भ्रमण विभिन्न गतिविधि पर नजर रखेंगे। गांव में गुटबाजी व शांति व्यवस्था भंग करने वाले उपद्रवी पर विशेष ध्यान रखेंगे।

वहीं एसपी मनोज कुमार ने कहा कि अन्य प्रखंड के तरह निर्मली में भी शांतिपूर्ण मतदान कराया जाना है। मतदान कर्मी व पुलिस कर्मी को कई दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में आतिथ्य स्वीकार नहीं करना है। शांति व्यवस्था को लेकर सभी वरीय पदाधिकारी लगातार भ्रमणसील रहेंगे। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि उपद्रवी वह मतदान में बाधा डालने वाले को सख्ती से निपटा जाएगा।

कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मौके पर एसडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ पंकज कुमार, बीडीओ मो.जफरुद्दीन, सीओ मुकेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर केके मांझी सहित बड़ी संख्या पुलिस पदाधिकारी व मतदान कर्मी मौजूद थे।

बॉकस वोट करने वालों को करें गिरफ्तार

डीएम महेंद्र कुमार ने कहा की पहली बार हर बूथ पर बायोमेट्रिक मशीन से पंचायत चुनाव हो रहा है। इससे मतदान कर्मियों को राहत बड़ी मिली है। उन्होंने कहा कि बोकस मतदान करने वालों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना सभी की जिम्मेदारी है। मतदान करने आए मतदाता को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसके लिए सभी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करे। कहा की इसके अलावा प्रशासनिक स्तर से सभी मतदान केंद्रों पर ससस्त्र बल की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 7 पंचायतों में कुल 14 सेक्टर पदधिकारी नियुक्त किए गए है। प्रत्येक बूथों पर बिजली की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कोसी तटबंध के भीतर 3 पंचायतों में 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल 5 नाव की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!