रोशन यादव R9 भारत टीवी ब्यूरो चीफ बेमेतरा/छत्तीसगढ़
बेमेतरा 07 दिसम्बर 2021-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट बेमेतरा में कैरियर निर्माण एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण पर चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी प्राचार्य अनिल सोनी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा वर्तमान संदर्भ में कैरियर जागरूकता एवं शिक्षा में व्यावसायिक प्रशिक्षण की अत्यंत आवश्यकता है, अतः आप सब इस कार्यशाला में बहुत गंभीरता पूर्वक अपनी सहभागिता प्रदान करें। शुभारंभ अवसर पर संस्था के व्याख्याता श्री खुटियारे, तुकाराम साहू, के.के. सोनी, कीर्ति घृतल्लहरे, सहित प्रशिक्षण कार्यशाला संयोजक यमुना जांगड़े, मास्टर ट्रेनर सुनील झा, जीधन देवांगन, शालिनी दुबे, सरिता गुप्ता उपस्थित थे।
कार्यशाला के प्रथम दिवस सुनील झा ने कैरियर निर्माण एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण में बाल मनोविज्ञान विषय पर शिक्षकों के समूह प्रस्तुति के माध्यम से कार्यशाला संचालित की। दूसरे सत्र में अंधियारा खोर के व्यावसायिक प्रशिक्षक लोकेंद्र साहू ने पीपीटी के माध्यम से आई टी के क्षेत्र में कैरियर निर्माण की संभावनाओं पर अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यशाला में जिला के चारों विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 60शिक्षक सम्मलित हो रहे हैं।