दीपावली साैहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने पर चर्चा, पटाखों पर रहेगी पाबंदी

 बूढ़ादीत थाना अधिकारी ने आगामी त्योहारों कि सीएलजी  शांति समिति बैठक सहित   ग्रामीणों की समस्याओं को जाना

दीपावली साैहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने पर चर्चा, पटाखों पर रहेगी पाबंदी,

रामनरेश कोटा बड़ोद

R 9 भारत 

कोटा ग्रामीण बूधादीत थाना अधिकारी अविनाश कुमार ने क्षेत्र के बड़ोद, बुधादीत,

मंडावरा सहित क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ सी एल जी शांति समिति बैठक का आयोजन किया,

शांति समिति सदस्यों की बैठक में दीपावली साैहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने पर चर्चा, पटाखों पर रहेगी पाबंदी,

साथ ही बैठक में आगामी त्योहारों दशहरा ,दीपावली मनाने के बारे में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के  साथ विस्तृत चर्चा कर बिना भेदभाव के सभी के सहयोग से

शांति से मनाने की अपील की , 

                                              

कोरोना को देखते हुए  दीपावली पर पटाखों की दुकानें नहीं लगाई जाएगी।    थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार दीपावली पर्व पर पटाखे फोड़ने व बेचने पर पाबंदी रहेगी। 

 थानाधिकारी ने बताया कि पटाखों से होने वाले प्रदूषण से अस्थमा रोगियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। साथ ही ऐसे रोगियों की संख्या में विस्तार संभावित है, जिनमें पूर्व में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं या वह पॉजिटिव हुए हैं। थाना प्रभारी  अविनाश कुमार ने बताया कि आगामी दीपावली पर्व पर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें,

बैठक में थानाधिकारी ने कहा कि जनता के सहयोग से अपराधों पर काबू पाया जा सकता है,

बूढादीत थाना अधिकारी अविनाश कुमार ने  अपराधों ,चोरियों के बारे में ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की बड़ोद में ग्राम पंचायत के साथ आगामी बैठक बुलाकर सी सी टीवी कैमरा मुख्य चोराहे  सहित अन्य जगह पर लगाने के बारे में 

पंचायत सहित ग्रामीणों से सहयोग के बारे में भी चर्चा की गई, सीएलजी मीटिंग में रविंद्र व्यास बड़ोद, जब्बार भाई, निसार अली, जगरिया उस्ताद,ओम जी राणा मंडावरा,सीद्दिक मोहमद,मांगीलाल सुमन मौजूद रहे।

                                        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!