भागलपुर बरारी स्थित महावीर काँलोनी में देर शाम को एक 25 वर्षीय युवक की मौत कुएँ में गिरने से हो गयी है,जबकि बहुत ही मशक्कत से बहुत देर के बाद एसआरडीएफ की टीम द्वारा कुएँ में गिरे युवक की शव को बाहर निकाला गया
है,वहीं 25 वर्षीय युवक की शव की पहचान गौरव मोहन ठाकुर उर्फ गूगल मोहन ठाकुर पिता स्वर्गीय वीरेंद्र मोहन ठाकुर उर्फ भानु ठाकुर पुरानी ड्योढ़ी बरारी के निवासी रुप में पहचान हुई है, बताया जा रहा है कि युवक मजदूरी का काम करता था जो स्थित काँलोनी के कूएँ का ईंट हटाने के क्रम में युवक को मिरगी आ गया जिसमें गहरे कुएँ में गिर गया और उसकी मौत हो गयी,वहीं स्थानिय पुलिस द्वारा आगे कारवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लाइव भी सर चलने का अनुसरण करेगें