राहुल प्रियंका गाँधी सेना के राष्ट्रीय सचिव बने नन्द लाल लालवानी**राहुल-प्रियंका गांधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने तिल्दा नेवरा के समाज सेवी और वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता नन्द लाल लालवानी को राहुल प्रियंका सेना के राष्ट्रीय सचिव पद पर न्युक्त किया है लालवानी को राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर तिल्दा नेवरा के कांग्रेस में ख़ुशी की लहर है पहली बार शहर में किसी कार्यकर्ता को राष्ट्रीय स्तर का पद मिला है जो शहर के लिए गौरव की बात है राहुल प्रियंका गाँधी सेना के राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर नन्द लाल लालवानी को दिनेश सोनी -राजू शर्मा -कैलाश गाँधी- राजेश -मुकेश मोटवानी -स्वेजा अमजद खान -पवन बघेल -माणिक कोडवानी के साथ साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने बधाई दिया है नन्दलाल लालवानी ने अपने संबोधन में कहा आरएसएस ने जितना नुकसान हिंदू धर्म को पहुंचाया है इतना नुकसान तो हिंदू धर्म को किसी हिंदू विरोधी ने भी नहीं पहुंचाया। हिंदू धर्म वास्तव में वसुधैव कुटुंबकम की भावना वाला एक महान धर्म है और सनातन काल से सनातन सृष्टि में व्याप्त है। परंतु आरएसएस और उसकी राजनीतिक संस्था भारतीय जनता पार्टी ने हिंदुत्व का अर्थ बहुत संकीर्ण कर दिया है । उन्होंने कहा कि राहुल-प्रियंका गांधी सेना साधु-संतों की मदद से जनता के बीच में जन जागरण अभियान चलाकर वास्तविक हिंदुत्व को सामने रखेगी।नन्द लाल लालवानी ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेवारी दिया है। उसे वह पूरा करेगी। पूरे राज्य में राहुल प्रियंका गांधी सेना को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा।