मुंगेर में संग्रामपुर प्रखंड के कटियारी पंचायत अंतर्गत झरना गांव के समीप स्थित मुहाने बियर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे, जहाँ पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उसके बाद वो मुहाने बियर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए,जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मुहाने बियर केनाल का निर्माण मुहाने नदी पर वर्ष 1965 में किया गया था
जिसका निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री वहाँ पर पहुंचे है।उसके बाद तारापुर के ईदगाह मैदान गाजीपुर में मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर लैंड होगा.जहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिंचाई अवर प्रमंडल के आई0बी0 पहुंचेगे.जहां कुछ देर अल्प विश्राम कर आई0बी0 के ठीक सामने लगाये गये टेंट में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और क्षेत्र की समस्या की जानकारी लेंगे.ततपश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहीद स्मारक स्थल एवं तारापुर थाना का निरीक्षण करेंगे. विदित हो कि तारापुर शहीद दिवस प्रत्येक वर्ष 15 फरवरी को मनाया जाता है.
जिसमें 15 फरवरी 1932 को बिहार राज्य के मुंगेर के तारापुर झंडा सत्याग्रह के दौरान बलिदान हुए शहीदों को श्रंद्धाजलि दी जाती है. आजादी के बाद से हर साल 15 फरवरी को तारापुर दिवस मनाया जाता है. साथ मे राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह , मंत्री संजय झा और अशौक चौधरी के अलावा कई वरीय अधिकारी है मौजूद ।