44 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डी समवाय बलबल के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुमरिया में चलने वाले नागरिक कल्याण कार्यक्रम ( कौशल विकास प्रशिक्षण ) के तहत 44 वाहिनी डी समवाय बलबल के इलाके से 20 सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को 30 दिनों का दो पहिया वाहन मरम्मत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अनिल कुमार सिंह , द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट )सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज ,अतिथि श्री सुनील कुमार पाठक रेन्जर वन विभाग, SHO संजीव कुमार सोदरा थाना एवं श्री देवेश पांडे डायरेक्टर रामा टेक्निकल इंस्टिट्यूट के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इन युवाओं को प्रशिक्षण रामा टेक्निकल इंस्टिट्यूट बेतिया द्वारा दी जाएगी ।
कार्यक्रम के दौरान श्री अनिल कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि सीमा क्षेत्र में युवाओं जिनको पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाता उनके लिए सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा क्षेत्र के युवाओं को इस कार्यक्रम द्वारा लाभ पहुंचाने के लिए सशस्त्र सीमा बल हमेशा तत्पर रहती है । इस अवसर पर उप निरीक्षक सामान्य गणेश पाल एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे
सादर,
अनिल कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट)
44 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल
नरकटियागंज।