मन्दसौर जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडे के कुशल निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज दलौदा थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही की है
दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने आज ग्राम लखमाखेड़ी ओर बानी खेड़ी में कच्ची शराब के ठिकानों पर दबिश देकर करीब 300 किलो महुआ लहान किया! इस दौरान पुलिस ने कच्ची शराब के ठिकानों के आसपास के खेतों में जाकर भी सर्चिंग की एवं नष्टीकरण की कार्यवाही की।
ब्यूरो चीफ हार्दिक हड़पावत की रिपोर्ट R9 भारत मंदसौर…..