गिद्धौर. बुधवार को
जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने गिद्धौर प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान
जिलाधिकारी श्री कुमार ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर
मेंटर पदाधिकारी अनुज कुमार के नेतृत्व में व प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार के देखरेख में प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित सेशन साइट पर हो रहे टीकाकरण की स्वास्थ्य प्रबंधक प्रियदर्शिनी कुमारी एवं बीसीएम निधि कुमार से जानकारी ली. इस मौके
पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को सप्ताह भर के अंदर क्षेत्र में महामारी से के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने का दिशा निर्देश दिया.
वहीं टीकाकरण को ले प्रखंड मुख्यालय निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने कार्यालय में टीकाकरण की निगरानी को लेकर बनाये गए कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मियों से
टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया व टीकाकरण अभियान की सफलता को ले कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी काफी सजग है. कोरोना महामारी के तीसरे लहर के खतरे को देखते हुए जिले के विभिन्न प्रखंड़ों में वैसे लोग जिन्होंने अबतक कोविड 19 का पहला एवं दूसरा डोज नही लिया है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर अभियान के तहत टीका लगवाने का विभागीय पदाधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश दिया गया है.