ओडिशा के केन्दुझर जिला बड़बिल में बड़बिल पुलिस ने अवैध डीजल तस्करी गैंग का किया पर्दाफाश

ओडिशा के केन्दुझर जिला बड़बिल में बड़बिल पुलिस ने अवैध डीजल तस्करी गैंग का किया पर्दाफाश। एक अवैध डीजल टैंकर एक मारुति ब्रेज़ा कार को जब्त करने के साथ साथ ओडिशा के अंगुल जिला कनीय थाना के तीन आरोपियों को किया गिरफतार।

सूचना के अनुसार बड़बिल पुलिस ए एस आई सुनील बारला की पुलिस पेट्रोलिंग टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति सेरेंडा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट एक अवैध डीजल से भरा टैंकर लाकर डीजल बेचने का प्रयास कर रहा है । एक मारुति ब्रेजा कार टैंकर को एस्कॉर्ट करते देखी गई।

तभी पुलिस ने वहा पहुंचकर अवैध डीजल टैंकर गाड़ी का कागजात मांगा। कागजात नही दिखा पाने पर ।पुलिस ने उन लोगो को थाना लाकर पूछताछ सुरू करदी।जिसके बाद ये पता चला के डीजल से भरा टैंकर अवैध है।पुलिस ने ओडिशा के अंगुल जिला के तीन आरोपी पापून बारीक,,सानंद नायक,,दुष्मंतो नायक,,को गिरफ्तार किया है। अवैध टैंकर में प्राय 7000 लीटर डीजल होने की पुलिस द्वारा अनुमान लगाया गया है।बड़बिल थाना अधिकारी श्री सुशांत दाश ने सूचना देते हुए कहा की इस घटना में संपरुक्त और तीन मुख्य आरोपी को पुलिस द्वारा जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

ओडिशा के केन्दुझर जिला बड़बिल से सज्जाद आलम की रिपोर्ट R9 भारत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!