भरतपुर के बयाना थाना इलाके में ट्रैक्टर सामने से आ रही एक पिकअप से टकरा गया। पिकअप में बैठी दो महिलाएं और चार लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। बयाना स्टेट हाइवे पर शाम के समय दो ईंटों से भरे ट्रैक्टर एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में रेस कर रहे थे। जिसमें से एक ट्रैक्टर ने सामने से आ रही एक पिकअप में टक्कर मार दी। पिकअप में बैठी दो महिलाएं और चार लोग घायल हो गए। टक्कर लगते ही ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन महिलाओं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया।
दरअसल गढ़ी बाजना थाना इलाके के ओखलियापुरा गांव के रहने वाले एक परिवार के 10 लोग पिकअप से राजगढ़ गांव में अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। जिसमें ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। ट्रैक्टर इतनी स्पीड में था की टक्कर लगने के बाद पिकअप की दिशा बदल गई। पिकअप के ड्राइवर सहित दो महिलाएं घटना में घायल हुई हैं।
रिपोर्टर चुन्नीलाल
बयाना भरतपुर