बयाना थाना इलाके के पुरावई खेड़ा गांव के रहने वाले अवतार सोलंकी ने बताया की वह अपने भाई अखिलेश के अकाउंट में 1 लाख 20 हजार रुपये जमा करवाने के लिए आया था। लेकिन खाते से पैन कार्ड कनेक्ट नहीं था इसलिए केशियर ने अवतार को कहा की वह पहले खाते से पैन कार्ड कनेक्ट करवाए उसके बाद ही पैसे जमा हो पाएंगे। अवतार ने गूगल पर SBI बैंक के कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर अपने भाई अखिलेश को दे दिया। अखिलेश ने अपने भाई को कहा की वह पहले अपने खाते से अपना पैन कार्ड नंबर जुड़वाए। अखिलेश ने उस नंबर पर फोन किया तो वह फोन नंबर कस्टमर केयर का न निकलकर साइबर ठग का निकला। अखिलेश ने साइबर ठग को बताया की उसे अपने खाते से पैन कार्ड नंबर जुड़वाना है तब साइबर ठग ने अखिलेश से उसके अकाउंट की डिटेल्स पूछी। अखिलेश ने साड़ी डिटेल्स साइबर ठग को बता दी।
जिसके अखिलेश के नंबर पर एक OTP आया अखिलेश ने OTP नंबर भी ठग को बता दिया। OTP नंबर बताते ही ठग ने अखिलेश के अकाउंट से लगातार 5 ट्रांजेक्शन किए और 43 हजार रुपये उसके खाते से निकाल लिए। बार-बार पैसे कटने के मैसेज को देख अखिलेश ने अपने भाई अवतार को बताया जिसके बाद उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की।
रिपोर्टर चुन्नीलाल