कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन स्टेडियम में चल रहे तैयारियों का किया निरीक्षण
मेदिनीनगर (पलामू)
==================
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का पलामू परिभ्रमण को लेकर उपायुक्त श्री शशि रंजन ने समाहरणालय में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मिनट-टू मिनट कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन स्टेडियम से हवाई अड्डा तक विधि व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने का निदेश दिया।
उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम स्थल पर मास्क, सैनिटाइजर रखने का निदेश दिया। साथ ही थर्मल स्कैनर से स्कैनिंग की व्यवस्था करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपते हुए इमानदारी पूर्वक दायित्व निर्वहन करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए। चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत आपके अधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता का निदेश सभी पदाधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने आमजनों से भी अनुरोध किया कि कार्यक्रम स्थल पर सभी लोग मास्क लगाकर पहुंचे। सैनिटाइजर से हाथों की सफाई करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग रखने का निदेश दिया।
परिसंपत्तियों की वितरण को लेकर लाभुकों का आवागमन हेतु पर परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भी निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया। वहीं जेएसएलपीएस के डीपीएम को जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सखी मंडल की दीदियों/ लाभुकों को कार्यक्रम स्थल तक लाने एवं पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें।
बैठक के बाद उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, उप निदेशक जनसंपर्क आनंद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी पुलिस लाइन स्टेडियम स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर वहां चल रहे तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निदेश दिये।
पुलिस लाइन स्टेडियम में एएसपी सह एसडीपीओ के. विजय शंकर, जिला कृषि पदाधिकारी अरूण कुमार,शहर थाना प्रभारी अरूण महथा, यातायात प्रभारी रूद्रानंद सरस आदि पुलिस पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।