छिन्दवाड़ा:- जिला काँग्रेस सेवादल कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज काँग्रेस सेवादल का प्रतिनिधि मंडल छिन्दवाड़ा कलेक्टर से मिला और उनसे यह मांग की गयी कि हायर सेकेण्डरी नोनिया करबल के स्कूल में प्रायमरी, मिडिल स्कूल व हायर सेकेण्डरी के लगभग 2000 छात्र छात्राऐं अध्ययन करते हैं तथा कई ग्रामीण वासियों का रोज आवागमन होता रहता है। नोनिया करबल स्कूल के नजदीक ही विपणन संघ की पूर्व में बनाई गयी गोदामें अत्यंत जर्जर एवं कमजोर हो चुकी है और इन गोदामों से रखे हुये खाद से रासायनिक खाद से जहरीले गैस निकलने से नोनिया करबल के छात्र -छात्राओं को स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है एवं स्थानीय जनों का भी स्वास्थ्य खराब हो रहा हैं और इस क्षेत्र में गोदामों से निकलने वालों जहरीली गैसों से पूरे क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा हैं और स्थानीय निवासी अपने स्वास्थ्य को लेकर भारी परेशान हैं। इन सबके बावजूद भी विपणन संघ के द्वारा एक ओर नई खाद गोदाम का निर्माण कार्य शुरू कर रहा हैं। जिसके निर्माण कार्य को रोकने व इन गोदामों को तत्काल यहाॅं से हटाये जाने की मांग की गयी। साथ ही साथ यह भी मांग की गयी है कि इस स्थान पर लगभग 20 से 25 वर्षो से पुरानी जर्जर हालत में कोल्ड स्टोर बना है जो कि बंद पड़ा हुआ हैं और कोल्ड स्टोर की बिल्डिंग अत्यंत पुरानी होने के कारण यह बिल्डिंग कभी भी गिर सकती हेैं। भविष्य में यहाॅं के स्थानीय निवासियों एवं छात्र – छात्राओं के साथ भारी जनहानि हो सकती हैं। काँग्रेस सेवादल द्वारा कलेक्टर से यह मांग की गयी है कोल्ड स्टोर को धराशायी कर समतल स्थान बनाया जायें जिससे स्कूली छात्र -छात्राओं एवं स्थानीय निवासियों को भविष्य में होने वाली जनहानि से रोका जा सके साथ ही यह भी मांग की गयी है कि इन विपणन संघ की गोदामों में रोज सैकड़ों की संख्या में ट्रक का आना जाना रहता हैं। जिससे स्थानीय निवासियों को आये दिन यातायात संबंधी परेशानी के साथ साथ दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं और इन ट्रकों के आवागमन से नोनिया करबल क्षेत्र में वायु प्रदूषण होने के कारण स्कूली छात्रा छात्राओं व स्थानीय निवासियों का स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा हैं। इन सभी मांगों को लेकर काँग्रेस सेवा दल का प्रतिनिधि मंडल छिन्दवाड़ा जिले के कलेक्टर से मिला और तत्काल विपणन संघ की नोनिया करबल हायर सेकेण्डरी स्कूल के बाजू में लगी गोदामों को तत्काल हटाये जाने एवं पुरानी गोदामो का धराशायी करने एवं नये गोदामों के निर्माण को रोकने की मांग की । इस अवसर पर काँग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले, राकेश मरकाम, दिनेश कुमार डेहरिया, प्रेम उइके सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।