महामना की बगिया में निकली तिरंगा यात्रा, शहीदों को किया गया नमन

मीरजापुर । बरकछा स्थित बीएचयू दक्षिणी परिसर में अमृत महोत्सव समिति के तत्वावधान है तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । इस मौक़े पर छात्राओं ने रंगोली बनाकर भारत माता को नमन किया । राष्ट्रीय ध्वज के साथ विश्व विद्यालय परिसर में चक्रमण कर अपने देश के मान सम्मान और स्वाभिमान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए अमृत महोत्सव के सूत्रधार अमर शहीदों को नमन किया गया ।
तिंरगा यात्रा में विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की । यात्रा परिसर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पं. मदन मोहन मालवीय स्मारक पर भारत माता पूजन व आरती के साथ समाप्त हुआ। कार्यक्रम में नगर प्रचारक पवन, नीरज, विश्व भूषण विश्वविद्यालय के प्राध्यापक नीलम यादव, मंजू, अमृत महोत्सव समिति के संयोजक डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, चीफ प्रोक्टर महिपाल चौबे, डॉ आशीष लटारे,
डॉ रघवेंद्र रमन मिश्रा, डॉ अशोक यादव छात्र गौरव झा, शुभम द्विवेदी, सुधांशु शेखर, आदित्य कश्यप, सागर चौबे, रोहन, रजनीश, निशांत, सूरज, शिवम, निशा, माधुरी, नंदिनी, यजुशि शिवांश, रोहित, समीर, आनंद, देवेश, हार्दिक आदि प्रमुख रुप से शामिल थे । आकर्षक रंगोली बनाकर रागिनी, अंजलि, गरिमा, नेहा, संजना ने विविध रंगों की कलाकृति से नमन वंदन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!