सर्वाधिक 17 मेडलों के साथ मां खंडेश्वरी पीजी कालेज का रहा दबदवा‚ शीएट रहा दूसरे स्थान पर

सर्वाधिक 17 मेडलों के साथ मां खंडेश्वरी पीजी कालेज का रहा दबदवा‚ शीएट रहा दूसरे स्थान पर

काशी विद्‍यापीठ से सम्बद्ध अंतर महाविद्‍यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता शीएट कालेज गहनी में हुआ सम्पन्न

चांदमारी। काशी विद्‍यापीठ से सम्बद्ध महाविद्‍यालयों के अंतर महाविद्‍यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता सरस्वती उच्च शिक्षा तकनीकि स्नातकोत्तर महाविद्‍यालय (शीएट) गहनी में सम्पन्न हुआ। मां खण्डेश्वरी पीजी कालेज के खिलाडियों का दवदवा कायम रहा। 7 गोल्ड‚ 7 रजत और 3 कांस्य पदक के साथ कुल 17 पदक जीतकर संयुक्त टीम का प्रदर्शन के आधार पर प्रथम विजेता का ट्राफी दिया गया। वही प्रतियोगिता के आयोजक शीएट की टीम ने 8 गोल्ड सहित 15 पदक जीतकर दुसरे स्थान पर रही।

गोल्ड मेडल जीतने वाले मां खण्डेश्वरी पीजी कालेज के 100 और 200 मीटर दौड में जितेन्द्र कुमार‚ उंची कूद में राजीव कुमार‚लम्बी कूद मे ंआशुतोष यादव‚ 100 मीटर दौड मीटर महिला में पूजा यादव‚ लम्बी कूद में भी पूजा यादव ने सबको पछाड दिया। शीएट कालेज गहनी के गोल्ड जितने वाले खिलाडी पोल वाल्ट में आयुषि वर्मा‚ प्रदीप यादव‚ 10 हजार मीटर दौड में अमृता पटेल‚ 3000 मीटर स्टीपल चेज में अभिषेक‚ हैमर थ्रो में मुर्शिद जमाल‚ 1500 मीटर दौड में मनोज कुमार‚ डिस्कस थो में आनंद कुमार‚ भाला फेक में राहुल कुमार राजभर ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

बीआईटीई बाबतपुर की ओर से 400 मीटर दौड एवं 400 मी हर्डल में गोल्ड जीतकर विद्‍यालय का मान बढाया। महात्मा गांधी विद्‍यापीठ कैम्पस की ओर से 10 हजार मीटर पदचाल में सचिन शर्मा‚ 200 मीटर दौड में रोशनी यादव‚ 100 मीटर बाधा दौड़ में चांदनी पटेल ने गोल्ड मेंडल पर कब्जा किया। अग्रसेन कन्या पीजी कालेज की ओर से 400 मीटर दौड़ में अमिषा पटेल‚ 10 हजार मीटर पदचाल में प्रियंका पटेल‚ 800 मीटर दौड़ में अनिसा पटेल ने गाेल्ड अपने नाम किया। उंची कूद में अंजलि पाल पूर्णोदय महाविद्‍यालय जखिनी‚ महादेव पीजी कालेज बरियासन पुर की ओर से 5 हजार पद चाल में नेहा पटेल‚ 10 हजार मीटर दौड़ में सुबाष  ने गोल्ड जीता।‚ 15 सौ मीटर दौड़ में बन्दना‚  डिस्कस थ्रो पूजा पटेल राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज ने गोल्ड मेडल जीता।  हाफ मैराथन में दोनो वर्ग महिला और पुरूष में आकांक्षा सिंह‚ और संदीप यादव गवर्नमेंट पीजी कालेज मगरहा चुनार‚ ने गोल्ड आपने नाम किया। 5000 मीटर दौड़ मे गुलशन गोड़ जमुना प्रसाद महाविद्‍यालय चंदौली गोल्ड पर कब्जा किया। संत कीनाराम पीजी कालेज की ओर से 110 मीटर हर्डल खेल में  आदर्श कुमार‚ गोला में विशाखा शर्मा ने गोल्ड जीत कर सम्मान बढ़ाया। के एन पी जी कालेज ज्ञानपुर की ओर से त्रिकुट खेल में जीत नारायन ने सोना जीता। रामललित पीजी कालेज की ओर से गोल प्रक्षेप में मनोहर यादव ने गोल्ड मडल जीता। लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज मुगलसराय की ओर से रानीदेवी ने भाला प्रक्षेप में गोल्ड जीता।

विद्‍यालय के प्रवंधक जगदीश नारायण सिंह ने बिजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। निदेशक नवीन सिंह ने स्मुति चिन्ह एवं अंग वस्त्र से अतिथियों को सम्मानित  किया । इस अवसर पर डा नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव‚ आराधना देवी‚ डा सुरभि श्रीवास्तव‚ डा धीरेन्द्र तिवारी‚ डा अरविन्द आर्या ‚ प्राचार्य डा संतोष कुमार सिह‚  आदि लोग उपस्थित रहे।
आलोक कुमार सिंह
ब्यूरो चीफ, वाराणसी
R9 भारत नेशनल न्यूज
8090900040

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!