आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जयपुर जिला कार्यकारिणी एवं बजरंग दल जयपुर महानगर टीम के द्वारा हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत और सभी वीर जवानों को बड़ी चौपड़ पर पुष्पांजलि अर्पित करके एवं मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करी । इस मौके पर करणी सेना जयपुर जिला अध्यक्ष रामसिंह सुदरासन ने बताया कि बिपिन रावत जी की इस शहादत ने देश को बहुत बड़ा नुकसान दिया है पूरे भारत के नागरिक दुखी हैं सभी पुण्य आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, भारत देश के लिए एक बहुत ही अहम व्यक्तित्व की क्षति हुई है जिसकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती । इस मौके पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष रामसिंह सुद्रासन और बजरंग दल महानगर जयपुर टीम से राकेश जी शर्मा सह संयोजक और सुरेंद्र सिंह छापोली ,अजीतसिंह हिरना, अजयसिंह चौहान,रविंद्र सिंह राठौड़,करण अलवानी, अक्षय यादव, हेमंत जी,विशाल जी,, रवी महावर,आशुतोष जी,दिव्यांक , बादल सरदार जी और सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, जयपुर
आलोक कुमार सिंह
ब्यूरो चीफ, वाराणसी
R9 भारत नेशनल न्यूज
8090900040