जिले के सभी हाथ ठेले वालों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में लोन प्रदान करें
आम नागरिक योजनाओं का लाभ लेने के लिए इधर-उधर ना भटके इसका रखें विशेष ध्यान
कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों के साथ समीक्षा बैठक कर दिए सख्त निर्देश
कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में सभी नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर पालिका की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने सभी नगरीय निकायों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जितने भी हाथ ठेले वाले लोग हैं। उन सभी को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से लोन प्रदान करें तथा आगामी 7 दिनों में जानकारी प्रस्तुत करें की कितने आन लोगो को दिया गया। लोन प्रदान करने से लोगों की जीविका चलाने में आसानी होगी।
विशेष तौर पर कहा कि जिले के जितने भी पात्र हितग्राही हैं सभी को इस योजना का लाभ प्राप्त होना चाहिए। योजना का लाभ मिलने हाथ ठेले से जीविका चलाने वालो को अपनी जीविका चलाने में और आसानी होगी।