लखीमपूर घटना के विरोध में सत्तापक्ष महाराष्ट्र विकास आघाडी की ओर से आज महाराष्ट्र बंद का आवाहन किया गया था !यवतमाल जिले में इसका असर अच्छा खासा नजर आया !राष्ट्रवादी कॉग्रेस, कॉग्रेस, शिवसेना के कार्यकर्ता व्यापारी प्रतिष्ठान को बंद करते नजर आये !जिले के पुसद, उमरखेड, वणी में बंद का खासा असर देखने को मिला जबकी बाकी जगह बंद का मिला जुला असर देखने को मिला !कॉग्रेस ने आज के बंद को असरदार कहा तो विपक्षी भारतीय जनता पार्टीने ईसे बेअसर कहा गया !कुछ छुट पुट घटना को छोडकर बंद शांतीपूर्ण रहा !
प्रसेनजीत दिवेकर
R9भारत के लिए यवतमाल महाराष्ट्र से.