कुमार चंदन, प्रतापपुर/चतरा
प्रतापपुर:मानीकेश्वर नगर (घोरीघाट) के हिंदू युवा समिति के सदस्यों के द्वारा जनता हाई स्कूल व मिडिल स्कूल मथुरापुर स्कूल जाने वाले मुख्य मार्ग में नदी के बीच सड़क को पार कर स्कूली बच्चों कोआनेजाने में काफी परेशानी होती थी। जिसके बाद नदी के बीच जेसीबी मशीन लगाकर सड़क को दुरुस्त कराया गया। जिससे स्कूली छात्र छात्राओं को स्कूल जाने में नदी से होकर न जाना पड़े इस बात को लेकर सड़क को मरम्मत करवाया गया। वही इस मामले पर हिंदू युवा समिति के सदस्य सीताराम पासवान,प्रिंस कुमार,प्रीतम कुमार,धीरज कुनार,रोहित कुनार, अभियांशु कुमार,विक्की शौंडिक,दिलीप चौधरी,शिशुपाल वर्मा,सुरेश रजक,राजेश कुमार,राहुल कुमार,रविन्द्र कुमार,अलोक कुमार, विजय यादव,सूबेदार दास सहित सैकड़ों सदस्यों से बात किए जाने पर बताया कि स्कूली बच्चों को नदी पार करके स्कूल जाने में सभी बच्चो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसे देखकर हिंदू युवा समिति के सदस्यों ने स्कूली बच्चों के सुविधा के लिए सड़क को मरम्मत कराया गया है। जिसे लेकर स्कूली बच्चों व शिक्षको में भारी खुशी देखी जा रही है। यहाँ पिछले दो तीन महीनों से नदी में सड़क न होने से बच्चो को काफी परेशानी होती थी।खबर के अनुसार जनता हाई स्कूल व मिडिल स्कूल जाने वाले मुख्य मार्ग के बीच नदी पार कर स्कूल जाने में बच्चों को काफी दिक्कत होती थी। स्कूल जाने वाली सड़क के बीच नदी से होकर जाने वाली सड़क की हालत जर्जर हो चुकी थी जिससे जनता हाई स्कूल व मिडिल स्कूल मथुरापुर के बच्चों और शिक्षको को आवागमन में भारी परेशानी होती थी जिसे लेकर बच्चों में भारी आक्रोश था सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने से स्कूली बच्चों में खुशी है।