महराजगंज /उत्तर प्रदेश
सरकार भानु प्रताप तिवारी
निचलौल तहसील के अंर्तगत
ठूठीबारी,कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा लोहरौली के समीप स्थित पुलिया के समीप संदिग्ध अवस्था मे पड़ा शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह में गड़ौरा पुलिस बूथ से महज 100 मीटर की दूरी व लोहरौली गांव के समीप स्थित पुलिया के समीप शौच व सुबह में टहलने गए कुछ ग्रामीणों ने मृत अवस्था मे पड़े व्यक्ति को देखा, तथा इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के जांच पड़ताल शुरू कर दिया। जिसके बाद मृतक की पहचान बिकाऊ पुत्र छोटू उम्र 40 वर्ष निवासी लोहरौली थाना ठूठीबारी के रूप में हुई। मृतक के परिवार में पत्नी सहित पांच बेटियां व एक पुत्र है। परिजनों के कहना था कि वह कल शाम को किसी को छोड़ने कडजा गांव गए हुए थे लेकिन आज उनका इस हालत में शव मिला है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,मामले की छानबीन की जा रही है।