आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सिरमा पंचायत में शीवीर का आयोजन किया गया

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू झारखंड

पलामू पाटन
आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सिरमा पंचायत में शीवीर का आयोजन किया गया शीवीर का उद्घाटन पाटन सीओ लाल बाबु पंचायत सचिव निलेश रंजन तिवारी तथा सीरमा पंचायत के मुखिया विन्ध्वासिनी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया शीवीर में रोजगार सेवक परमानन्द मिश्र मनरेगा सहायक आपरेटर धिरज कुमार सिंह बीपीओ रितेश दुबे कर्मचारी खरोधर कुमार तथा पाटन बलौक के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे शीवीर में सभी विभाग का एसटौल लगाया गया था एसटौल में जनता की कल्याणकारी योजनाओं का निपटारा किया गया शीवीर में मुख्य रूप से बृधापेशन राशनकार्ड श्रम कार्ड आवास मनरेगा के तहत जौब कार्ड का वितरण किया गया शीवीर में कुल आवेदन 520 प्राप्त हुआ था जो ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया शेष बचे हुए आवेदनों को निश्चित अवधि में निष्पादन कर दिया जाएगा कोरोना वैक्सीन वैक्सीन का टीकाकरण किया गया शीवीर में सीरमा पंचायत के मुखिया विन्ध्वासिनी देवी ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता का कल्याणकारी जो भी योजना है उसका निष्पादन करना है जनता इस शिविर का लाभ उठावें तथा आवेदन देकर अपना काम का निष्पादन करावे शीवीर को सफल बनाने के लिए समाजसेवी राकेश दुबे राजेश दुबे लुलु बाबु अमीत कुमार बगेनदर दुबे दिनेश कुमार इत्यादि लोग तत्पर नजर आए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!