आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परिषद मिला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से

विनोद चढ़ा कुठेड़ा बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परिषद का राज्य स्तरीय एक प्रतिनिधिमंडल आदरणीय स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री महोदय श्री डा. राजीव सेजल जी की अध्यक्षता में धर्मशाला स्थित परिधि गृह में प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री जयराम ठाकुर जी से मिले। प्रतिनिधिमंडल में राज्य स्तरीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परिषद के प्रधान डॉ शिव गौतम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रदेश परिषद के प्रवक्ता डॉ अभिषेक ठाकुर ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया की प्रदेश के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की चिर प्रतिक्षित एवं बहुप्रतीक्षित आयुष कैडर एवं वेतन विसंगति को लेकर आदरणीय मंत्री महोदय जी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात कर विस्तार पूर्वक मांगों पर चर्चा की गई, यह मुलाकात मुख्यमंत्री जी के साथ सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई और मुख्यमंत्री ने सहानुभूति पूर्वक इन मांगों पर विचार कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं जहां एक और प्रदेश आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री को आयुर्वेद चिकित्सकों के द्वारा प्रदेश में किए जा रहे आयुर्वेद स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार पूर्वक विवरण प्रस्तुत किया विशेषकर करोना काल के समय में वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने भी समस्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के कार्य की सराहना की और प्रसन्नता पूर्वक उनकी उचित मांग पर अमल करने का आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में परिषद के उप प्रधान,डॉ अमितचौधरी, जिला कांगड़ा परिषद के सचिव डॉ आशीष, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा गुरबक्स डॉक्टर संजीव, डॉक्टर धीरज, डॉक्टर धनंजय डॉक्टर , डॉक्टर नरेंद्र, डा राज्यलक्ष्मी डॉ रीना मनकोटिया, डॉ अश्मिन शामिल रहे। इस अवसर पर विशेष रूप से संयुक्त निदेशक, निदेशालय शिमला डॉ सुनीत पठानिया उपनिदेशक मंडी जॉन डॉक्टर्स कुलदीप बरबाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!