R9. भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
जिला ब्यूरो सिंगरौली मध्यप्रदेश
अमित कुमार पांडेय
राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी अपने क्षेत्रो का संयुक्तरूप से करे भ्रमणः-कलेक्टर
आदर्श आचरण संहिता का कराये पालनः-राजीव रंजन मीना
सिंगरौली-
11 दिसम्बर2021कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह की उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियो की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक मे कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियो को संबोधित करते हुये कहा कि त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियो की बैठक आज आयोजित की गई है। उन्होने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। उन्होने कहा कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो मे आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशो के साथ साथ जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आदेश का पालन एवं धारा 144 के तहत जारी किये गये आदेश का पालन अपने अपने क्षेत्रो मे सुनिश्चित कराये। उन्होने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा शस्त्र अनुज्ञाप्तियो के निलंबन संबंधित आदेश जारी किये गये पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियो को जानकारी से अवगत करा नियमानुसार शस्त्र जमा कराये। उन्होने कहा कि अवैध शस्त्रधारियो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिष्चित करे। उन्होने निर्देश दिया कि सभी एसडीएम अपने कार्यालयो में सेल का गठन करे जिससे प्राप्त आवेदनो का उसी दिन निराकरण किया जा कसे।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि ध्वनि विस्तारक कोलाहल नियंत्रण, सम्पत्ति विरूपण की भी कार्यवाही की जाये। उन्होने निर्देश दिया कि सोसल मीडिया पर कड़ी निगरानी बनाये रखे ताकि सोसल मीडिया के माध्यम से अपंत्ति जनक प्रचार प्रसार न होने पाये।बैठक मे उपस्थित पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रो में अवैध गतिविधियो पर कड़ी निगरानी रखे। उन्होने निर्देश दिया कि अवैध सराब बिक्री सहित अन्य अवैध गतिविधियो पर लगातार कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होने निर्देश दिया कि राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से कैम्प आयोजित कर निगरानी सुदा एवं चुनाव को प्रभावित करने वाले गुण्डे बदमासो पर तत्काल कार्यवाही करे। वही जिले के सीमाओ पर बनाये गये चेकपोस्टो पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान पी.पी.टी के माध्यम से आदर्ष आचरण संहिता के प्रत्येक विंदुओ की जानकारी उपस्थित अधिकारियो को दी गई।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह, बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, जिला आबकारी अधिकारी , सीएसपी देवेश पाठक, एसडीओपी प्रियंका पाण्डेय, तहसीलदार जीतेन्द बर्मा, जान्हवी शुक्ला, दिव्यां सिंह, थाना प्रभारी बैढ़न, मोरवा, नवानगर, विन्ध्यनगर, बरगवा, माड़ा, यातायात निरीक्षक, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।