न्यूज़ छिन्दवाड़ा
रोज़गार मेले की श्रंखला में न्यू युवा परिवर्तन द्वारा NIIT के सहयोग से एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी में नौकरी हेतु साक्षात्कार का आयोजन करबला चौक स्थित न्यू युवा परिवर्तन कार्यालय में रखा गया था. जिस हेतु मुंबई से आए हुए कंपनी के अधिकृत अधिकारी ने युवाओं के साक्षात्कार लिए. कंपनी के अधिकारी के अनुसार हमारा छिंदवाड़ा में ये दूसरा अनुभाव था जो कि सफल रहा.
न्यू युवा परिवर्तन के संस्थापक सदस्य श्री अयाज़ अहमद सिद्दीकी एवम शिक्षक मुबीन अंसारी जी ने बताया की कोविड महामारी के बाद पूरी दुनिया ने सबसे बड़ा जो दंश झेल है वो बेरोजगारी है जिसे कम करने के लिए संस्था लगातार प्रयासरत है शिक्षा, रोज़गार एवम स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करना ही हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है इन तीनों क्षेत्र की सशक्त राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका रहती है. हमारा लक्ष्य महीने में कम से कम 1 रोज़गार मेले के आयोजन का रहता है जिससे सभी आयु वर्ग के युवक युवती लाभ उठा सकें. पिछली बार न्यू युवा परिवर्तन द्वारा आयोजित रोज़गार मेले में कुल 18 अभ्यर्थी चयनित किए गए थे जिसमें से पेटीएम कंपनी द्वारा 11 अभ्यर्थियों को 3.31 लाख ₹ के वार्षिक CTC पर चयनित किया गया था.
R9 भारत
मोहम्मद अल्ताफ़ छिन्दवाड़ा