ब्रेकिंग न्यूज़ मुजफ्फरनगर
अवगत करना है कि कोविड-19 लॉकडाउन के पश्चात जनपद के स्कूल, कॉलेज एवं ट्यूशन सेन्टर पुनः प्रारंभ हुए है, छात्राओं की सुरक्षा हेतु आज दिनांक 11.10.2021 को SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा नगर क्षेत्र में नियुक्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं एन्टी रोमियो स्कवाड को ब्रीफ किया गया।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस बल को स्कूल/कॉलेज के खुलने व बन्द होने एवं ट्यूशन सेन्टर के आस-पास नियमित गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद में छात्राओं की सुरक्षा हेतु 04 एन्टी रोमियों स्क्वाड को रवाना करते हुए निर्देशित किया गया कि स्कूल/कॉलेज/टयूशन सेन्टर में पढने वाली छात्राओं से नियमित वार्ता कर उनसे फिडबैक लिया जाए, रास्ते में या पढते समय यदि कोई परेशान करे तो तत्काल उसपर तत्काल कार्यवाही की जाए साथ ही स्कूल/कॉलेज/टयूशन सेन्टर के बाहर अनावश्यक खडे व्यक्तियों पर भी आवश्यक कार्यवाही की जाए।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस
R9भारत तहसील खतौली रिपोर्टर कोमल रानी मुजफ्फरनगर