मंदसौर शहर में जागरूकता रैली निकाली गई

 राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तहत नागरिकों में मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता  के लिए मंदसौर शहर में जागरूकता रैली निकाली गई l रैली को हरी झंडी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के एल राठौर द्वारा दिखाई गई l जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राठौर ने जानकारी देते हुए बताया की यदि व्यक्ति में तनाव , उदासी , घबराहट , चिंता , मायूसी , क्रोध , चिड़चिड़ाहट , दौरे , मिर्गी , उन्माद    , बहकी बहकी बातें करना , अकेले में आवाज  सुनना , नकारात्मक व आत्महत्या के विचार , हीन भावना , याददाश्त व एकाग्रता में कमी , शराब , सिगरेट , तंबाकू , गुटखा , अफीम व अन्य नशा , विवाह उपरांत संबंधों में परेशानी ,  योन रोग , अनिद्रा , अति निद्रा एवं भूख में परिवर्तन , सिर दर्द , माइग्रेशन , बच्चों ,किशोरों , बुजुर्गों की भावनात्मक परेशानियां , रात्रि में बिस्तर गिला करना , डरावने सपने , मानसिक रूप से कमजोर , अशांत , मंदबुद्धि , सीमा से अधिक उत्तेजना , चंचलता , अपने आप में खोए रहना , पढ़ने लिखने वा सीखने में कमजोरी है तो जिला चिकित्सालय मंदसौर की ओपीडी में प्रातः 9:00 से 4:00 तक डॉ पहलाद पाटीदार मानसिक रोग चिकित्सक से परामर्श एवं उपचार लेवे मानसिक रोग का इलाज संभव है l

                                      

जागरूकता रैली मंदसौर शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई जो जिला चिकित्सालय मंदसौर से प्रारंभ होकर गांधी चौराहा , बस स्टैंड ,कैलाश मार्ग होते हुए जिला प्रशिक्षण केंद्र मंदसौर में समापन किया गया l जागरूकता रैली में डॉ एके नकुम , डा सिद्धार्थ पाटीदार , डॉ आर के द्विवेदी , डॉ संजय शर्मा , डॉ पहलाद पाटीदार डॉ एम एल कश्यप , श्री महेश धनोतिया , मिरेकल एवं श्रीजी नर्सिंग स्कूल की छात्र छात्राओं ने रैली में भाग लिया l

ब्यूरो चीफ हार्दिक हड़पावत की रिपोर्ट R9 भारत मंदसौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!