जनरल रावत को पत्रकारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए/
धौलपुर की प्रमुख खबर-वीर सेनानी देश की आर्मी के सबसे बड़े सेनापति सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं अन्य आर्मी के वरिष्ठ अधिकारियों के आकस्मिक निधन पर आज शिष्या ग्लोबल स्कूल धौलपुर में आईएफडब्ल्यू जे पत्रकार संघ द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया/इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट धौलपुर के जिला अध्यक्ष गोपेशराज पचौरी एवं ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग मुद्गल की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में जिले के अनेक पत्रकारों एवं विद्यालय के बच्चों ने स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत को याद किया तथा मोमबत्ती जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रख भारत माता की जय कारे के साथ जनरल के चित्र पर फूल माला एवं पुष्प अर्पित किए/ कार्यक्रम में पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष गोपेश राज पचौरी ने बताया कि सर्वोच्च सेनापति का असमय जाना देश की एक अपूरणीय क्षति है/ पूरा राष्ट्र शोक में डूबा हुआ है आज हम अपने देश के वीर सपूत को नमन करते हैं/ इस दौरान शिष्या ग्लोबल स्कूल के निदेशक वी एन शर्मा , पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष गोपेश राज पचोरी एवं उपखंड इकाई अध्यक्ष अनुराग मुद्गल , वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र तिवारी, रजनीश तिवारी,पुष्पेंद्र बघेल, रमाकांत शर्मा, देव प्रकाश गुप्ता, अरविंद शर्मा, योगेंद्र सागर, सचिन सिंह, इत्यादि पत्रकार गण मौजूद रहे/
Ramakant Sharma ki report R 9 भारत