धौलपुर ब्रेकिंग न्यूज़
नहीं हुई कोर्ट के आदेश की पालना
आज दिनांक 11/12/21 धौलपुर जिले की सैपऊ तहसील के गांव पन्ना का पुरा के पूरा है मामला मामला यह है अखेसिंह पुत्र दीवान सिंह जाति कुशवाह निवासी पन्ना का पूरा सैंपऊ न्यायालय के आदेश के बावजूद जबरदस्ती से हो रहा है मकान निर्माण का कार्य कई बार पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया था मगर प्रशासन का कोई भी खौफ नहीं है अखे सिंह पुत्र दीवान सिंह आरोपी गुड्डी देवी पत्नी श्रीनिवास रेखा पत्नी हुकम सिंह एवं तीसरे भाई विजय सिंह पुत्र नंदराम निवासी पन्ना का पूरा सैपऊ होतम सिंह पुत्र गजाधर जाति बढ़ाई निवासी काकोली सैपऊ इन लोगों ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर रखा है अखे सिंह पुत्र दीवान सिंह ने बताया मेरी जमीन पर अवैध रूप से मकान का निर्माण कर रहे हैं कई बार प्रशासन का भी सहारा ले चुका हूं मगर कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं हुई है ना ही गिरफ्तारी हुई है उनकी दबंग लोग हैं वह वह अपनी दबंगी से मकान का निर्माण कर रहे हैं अतः मेरी मीडिया द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों से विनम्र निवेदन करता हूं कि कृपया करके इस मकान के निर्माण को रुकवाने की कृपा करें तो आपकी अति कृपा होगी और साथ ही प्रशासन से आग्रह करता हूं मेरी जमीन मेरा हक मुझे दिलवाने की कृपा करें तो आपकी अति कृपा होगी
रमाकांत शर्मा की रिपोर्ट R 9 भारत