R9. भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
जिला ब्यूरो सिंगरौली
(मध्य प्रदेश)
अमित कुमार पांडेय
सिंगरौली : राष्ट्रीय लोक अदालत संपन्न, नगर निगम, विद्युत विभाग सहित विभिन्न बैंकों ने किया ग्राहकों की समस्याओं को सुना एवं उसका निराकरण किया!
प्रत्येक वर्ष की तरह वर्ष 2021 की राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ संपन्न आज दिनांक 11 दिसंबर को बैढन में सामुदायिक भवन के बगल में वाहन पार्किंग स्थल में आयोजित किया गया।
नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन जिला कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेंद्र सिंह की उपस्थिति में हुआ।
लोक अदालत में गृह कर, जल कर एवं अन्य करों के बकाए को वसूलने के संबंध में नगर पालिक निगम द्वारा सामुदायिक भवन में शिविर लगाया गया। इसके अलावा विद्युत विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ता को बिजली बिल में छूट देने संबंधी एवं समस्याओं के समाधान के संबंध में शिविर लगाया गया। ऋण की वसूली एवं लोन के संबध में विभिन्न बैंकों जैसे मध्यांचल ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं अन्य ने शिविर लगाकर जागरूकता एवं समाधान किया।