R9 भारत निखिल वाधवा संवाददता तिल्दा नेवरा
तिल्दा नेवरा भारतीय जनता पार्टी तिल्दा शहर के मंडल अध्यक्ष ईश्वर यदु और महामंत्री सौरभ जैन इस दिव्य काशी भव्य काशी के प्रमुख प्रभारी हैं इनके तत्वधान में मंडल के सभी पदाधिकारी एवं पार्षद 13-12 -2021 दिन सोमवार को दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम के तहत मंडल में सभी शक्ति केंद्र में आसपास के शिवालयों साफ सफाई किया जाएगा जिसमें सभी शक्ति केंद्र में प्रभारी नियुक्त किया गया शक्ति केंद्र 01 सासाहोली रघुवर यदु , 02 मां मावली मंदिर श्रीमती सुधा चौबे,03 डॉ खूबचंद बघेल श्रीमती चंद्रकला वर्मा, 04 श्री झूलेलाल विकास सुखवानी,05 बाजार पारा सतीश निषाद,06 महामाया मंदिर प्रियंक सोनी इन सभी शक्ति केंद्रों के प्रभारियों के नेतृत्व में शहर मंडल के विभिन्न वार्डों में शिवालयों का साफ सफाई किया जाएगा एवं साफ सफाई के बाद नरेंद्र मोदी जी के लाइव प्रसारण श्याम मंदिर नेवरा में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता और साधु संतों के साथ लाइव प्रसारण को एक साथ देखा जाएगा इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा से जुड़े हुए जनता और सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं भाग लेने के लिए आवाहन किया गया है.