ब्यूरो रिपोर्ट पलामू झारखंड
उपायुक्त ने सतबरवा के तुमागाड़ा नवजीवन अस्पताल में पीएसए प्लांट का किया उद्घाटन
24 बेडों पर निर्बाध रूप से होगी ऑक्सीजन की सप्लाई: उपायुक्त
जिले में कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने की दिशा में शनिवर को पलामू ने एक और कदम बढ़ाया है.उपायुक्त शशि रंजन ने सतबरवा के तुमागाड़ा स्तिथ नवजीवन अस्पताल में 130 एलपीएम का पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया.मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन के अभाव से किसी व्यक्ति की जान ना जाये इस ओर लगातार प्रयास किये जा रहें हैं.पीएसए प्लांट की स्थापना से इस अस्पताल के 24 बेडों पर ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी.उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना होने से जिले के ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को काफी फायदा होगा क्योंकि यह अस्पताल एक लोकप्रिय अस्पताल है जहां विभिन्न प्रखंडों से मरीज इलाज करवाने आते हैं.उद्घाटन के पश्चात उपायुक्त श्री रंजन ने पीएसए प्लांट का निरीक्षण भी किया.वहीं अस्पताल संचालिका श्रीमती हेलेन पॉल ने उपायुक्त को बताया की जिला का सबसे पहला कोविड मरीज़ों का इलाज यहीं किया गया था.पूर्व में भी ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से इस अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज किया जाता रहा है.इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा सतबरवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी,स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम दीपक समेत अन्य उपस्थित थे.