ब्यूरो रिपोर्ट पलामू झारखंड
पलामू/-* पलामू जिले में पंजाब नैशनल बैंक के लॉकर में रखे ग्राहकों के गहनों को निकालकर बैंक अधिकारियों की ओर से गिरवी रखने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में 2.1Kg स्वर्ण आभूषण बरामद कर लिए हैं। इन आभूषणों को ICICI बैंक, मुथूट फाइनेंस और सर्राफा व्यपारियों के पास से बरामद किया गया है। गत 11 सितंबर को बैंक लॉकर से गहने गायब होने का मामला सामने आया था। इसके बाद एक-एक कर 7 लॉकरों से छेड़छाड़ की बात सामने आई। 14 सितंबर को इस मामले में FIR दर्ज हुई थी। पुलिस ने काफी तेजी से इस कांड का खुलासा किया। पता चला कि बैंक का डिप्टी मैनेजर ग्राहकों के गहने उड़ाकर स्वर्ण कारोबारियों के पास गिरवी रख देता था। उनसे पैसे लेकर इसे ब्याज पर चलाता था। वहीं ICICI बैंक और मुथूट फाइनेंस में गहनों को रखकर गोल्ड लोन लिया गया था। इन पैसों को ब्याज पर लगाकर कमाई की जाती थी। अब तक इस मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। काफी मशक्कत के बाद गहनों की बरामदगी कर ली गई।