जोनल एवं सेक्टर अधिकारी अपने मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर जानकारी से अवगत करायेः-कलेक्टर

R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
(जिला ब्यूरो सिंगरौली)
(मध्य प्रदेश)
अमित कुमार पांडेय
•••••••••••••••••••••••••••••

जोनल एवं सेक्टर अधिकारी अपने मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर जानकारी से अवगत करायेः-कलेक्टर

आदर्श आचरण संहिता का अपने अपने क्षेत्रो में कराये कड़ाई से पालन

सिंगरौली 13 दिसम्बर 2021 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक मे उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुये कलेक्टर ने कहा कि त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन को पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए अपने अपने जोन में निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी तैयारियो को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने बैठक मे उपस्थित जोनल एवं सेक्टर अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रो के मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर जानकारी से अवगत कराये ताकि जो भी कमिया हो उसे समय पर दूर किया जा सके। उन्होने निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रो मे आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन कराना संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 की धारा 3 में यह स्पष्ट उल्लेख है कि कोई भी व्यक्ति जो सम्पत्ति को स्याही, खड़िया, रंग, पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित कर उसे विलोपति करेगा उस पर जुर्माना लगाकर दण्डित किया जाये। उन्होने कहा कि अभ्यर्थी या उसके समर्थको द्वारा किसी शासकीय, अषासकीय भवनो की दिवालो , विद्युत पालो, टेलीफोन पोलो पर प्रदर्शित नही करेगे। गठित टीम सतत क्षेत्रो मे भ्रमण कर सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम का पालन कराये। उन्होने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को इस अषाय के निर्देश दिये कि चुनाव से संबंधित समंग्री निर्धारित समय पर भण्डारित कराये साथ ही मतदान दलो का प्रशिक्षण भी निर्धारित तिथियो में आयोजित कराये।

कलेक्टर ने कहा कि आज से जनपद पंचायत चितरंगी क्षेत्रातंर्गत की पंचायतो के निर्वाचन हेतु नामांकन पंत्र जमा कराये जा रहे है। उन्होने कहा कि आयोग द्वारा त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के संबंध मे जो भी निर्देश जारी किये गये है उसका पालन कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने निर्वाचन से संबंधित पहलुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये उपस्थित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने बताया कि आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुये जनसुनवाई आयोजित होगी। साथ ही बैठक मे उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये गये कि मतदान केन्द्रो में जो भी कमिया हो उसे अपने निगरानी मे दूर कराये। बैठक के दौरान सीएम हेल्प लाईन एवं समाधान एक दिवस हेतु प्राप्त होने वाले आवेदनो का समस सीमा के अंदर निराकरण करने के साथ साथ जिन अधिकारियो के द्वारा लंबित शिकायतो का निराकरण समय सीमा के अंदर नही किया जा रहा है उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि 16 दिसम्बर को कोविड टीकाकरण का जिले मे महाअभियान चलाया जायेगा जिसकी तैयारियो अपने अपने क्षेत्रो मे कराया जाना सुनिश्चित करे तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार दूसरे डोज का टीकाकरण पूर्ण कराया जाये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह, बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, अधीक्षण यंत्री एस.पी तिवारी, खनिज अधिकारी ए.के राय , जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी पाण्डेय, डीपीसी आर.के दुबे, आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!