माँ लक्ष्मी के कृपा से पांकि विधानसभा क्षेत्र में सुख समृद्धि बनी रहे -रुद्र शुक्ला
पांकी प्रखण्ड के सगालीम चौक पर लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हो कार्यक्रम का फिता काट कर उद्घघाटन करते पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रदेश कोऑर्डिनेटर युवा नेता रुद्र शुक्ला जी साथ ही पूजा कमिटी के नव युवक साथियों ने और वहाँ के बुद्धिजीवी प्रबुद्ध लोगो ने फूल माला देकर और चुनरी ओढा कर मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया ।।
युवा नेता ने कहा कि माँ लक्ष्मी से पूरे पांकी विधानसभा वासीयों सहित सभी लोगो के लिए अपार सुख शांति धन समृद्धि लक्ष्मी बनाए रखने के लिये माँ लक्ष्मी माँ काली से प्राथना किया साथ ही कहा कि सगालिम सहित पूरे पांकी विधानसभा की आम जनता के खुशाली और विकास के लिए रुद्र शुक्ला उनके साथ है पांकी में सुख शांति और विकास हो सके इसकी कामना सदैव करता हूं पांकि कि जनता अपना बेटा बनाकर मुझे सेवा करने का जो मौका दिया पूरी ईमानदारी से पांकी जनता के लिए अपना जीवन लगाऊंगा ।।
साथ ही पूरे विधानसभा के लोगो को लक्ष्मी पूजा की हार्दिक हार्दिक बधाई शुभकामनाएं भी दिया ।।*