रायगड़ा जिले के कुम्भिकटा फांडी अंतर्गत गुमा घाटी में एक ट्रक के पलट जाने से ड्राइवर की मौत हो गयी और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया है। ट्रक जेके पेपर इंडस्ट्री को जा राहाथा उसी वक़्त रास्ते में नियंत्रण खो बैठाऔर गुमा घाटी से उतरते ही ट्रक सड़क से नीचे पलट गया।
ट्रक के पलटने से ड्राइवर व हेल्पर कुचल गए ,जिससे ड्राइवर की वही पे मौत हो गई। मृत ड्राइवर की पहचान नहीं मिल पाई है।
खबर सुनते ही रायगडा से दमकल की गाड़ियां जगह पर पहुंच कर घायल हेल्पर को बचाया, लेकिन ड्राइवर की बॉडी ट्रक के नीचे दबे रहने के कारण और अंधेरे होने के कारण बचाब कार्य में देरी हो रही है।
रायगड़ा से जितेंद्र पाड़ी का रिपोर्ट
आर 9 भारत