प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय बसई खेरागढ़ में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के साथ साथ मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तीकरण , विद्यालय की बालिका के जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की पहल का कार्यक्रम सम्पन्न ।
प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय बसई खेरागढ़ में श्रीमती संजू देवी जी की अध्यक्षता में महिला सशक्तीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण के साथ हुआ । उसके बाद श्री सतीश कुमार , अकादमिक रिसोर्स पर्सन द्वारा मिशन शक्ति के बारे में महिलाओं व बालिकाओं को जानकारी दी गई। साथ ही साथ महिला हैल्पलाइन नम्बर के बारे में बताया गया। इसके उपरांत सभी को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व बालक बालिका में भेदभाव नहीं करने , भ्रूणहत्या रोकने का संदेश देने तथा पर्यावरण संरक्षण वाली प्रेरणादायक फिल्म दिखाई गई। अन्त में सक्रीय माताओं ,बहनों व बेटियों का विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती लता देवी व श्रीमती प्रीति देवी जी ने माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन किया, साथ ही साथ विद्यालय की एक बालिका के जन्मदिन पर बालिका की माता व बालिका को पौधा भेंटकर पौधा रोपण करवाकर पर्यावरण सरंक्षण की सराहनीय पहल की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री बलवीर सिंह , श्री तारा सिंह, अध्यापिका श्रीमती लता देवी , श्रीमती प्रीती देवी, सहित ग्राम की अन्य महिलाएं , बालक-बालिकाओं की माताएं , बालक, बालिकाएं आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-
शिवम पचौरी
आगरा ब्यूरो