आज बिछुआ विकास खण्ड के ग्राम खमरा में वर्मा मल्टीस्पेशलिटी क्लीनिक का शुभारंभ पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी के हाथों फीता काटकर हुआ,जिसमें क्लीनिक प्रमुख डॉ धनेन्द्र वर्मा ने बताया की उक्त क्लीनिक में दिल्ली एवं मुंबई के विशेषज्ञ डॉ द्वारा तत्तवन ई-क्लिनिक के माध्यम से टेली मैडिसिन द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों का ईलाज किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ गंभीर सिंह वर्मा,श्री रामशरण पटेल,दादा अजबसिंह पटेल,रामजी वर्मा, बैजू वर्मा,लखन कुमार वर्मा,शिवराम चौरसिया,फूलसिंह वर्मा,शैलेन्द रघुवंशी,विस्सू पटेल,लक्ष्मीकांत नागरे,मोतीराम वर्मा,संतोष पटेल, दिलीप वर्मा,विवेक कोठेकर,राजेन्द्र मानोटे,दिनेश साहू,डॉ वी के नामदेव,बलवीर डेहरिया,विनोद चौरसिया,जितेन्द्र वर्मा,अयोध्या सोनी,प्रमोद श्रीवास,जितेन्द्र ठाकुर,सारंग पटेल, अशोक वर्मा,अरविंद वर्मा,रजत वानखेडे़,सोनू यादव,शुभम साहू, जितेन्द्र सोनी आदी सामाजिक एवं ग्रामवासी ने शुभकामनाएं दी।
ब्रेकिंग न्यूज़
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
डिस्ट्रिक्ट क्राइम हेड साहिल के साथ
मोबाइल नंबर 7999509427