झल्लार हनुमान टेकडी मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ, वृक्षारोपण और भंडारा

झल्लार हनुमान टेकडी मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ, वृक्षारोपण और भंडारा.

संवाददाता इदरीश विरानी

दामजीपुरा/विधायक धरमू सिंह,झल्लार थाना प्रभारी और वन कर्मियों ने लगाए पेड़. बैतूल परतवाड़ा मार्ग पर झल्लार से सटे हनुमान टेकडी परिसर में हुआ सुंदरकांड पाठ हनुमान टेकडी सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया ।
जिसमे शुरुवात में सुंदरकांड पाठ , वटकेश्वर महादेव का पंचअमृत से जलाभिषेक और बहुत ही सुंदर श्रंगार किया गया । पर्यावरण प्रेमी डॉक्टर जितेंद्र वर्मा ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भैंसदेही विधायक धरमू सिंह सिरसाम,झल्लार थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश, वामन पाटनकर ( विधायक निजी सहायक), अरुण सोलंकी , वन विभाग से श्रीमती ममता कापसे ,रामेश्वर इवने,सुनील कापसे ,सुकचंद , रवि धाड़से,राज धाड़से भैंसदेही ,वासुदेव बारस्कर गुदगाँव,बालाजी मोबाइल के संचालक अजय शर्मा बैतूल द्वारा पेड़ लगाए गए । इनके द्वारा वक्तव्य में कहा गया की जल और पेड़ हमारे जीवन किसी वरदान से कम नही है इन्हे जितना सहज कर रखने वे हमे उतना ही अच्छा जीवन देंगे और भैंसदेही विधायक धरमू सिंह ने हनुमान टेकडी पर जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था करने का संकल्प लिया । पौधारोपण के बाद के बाद कन्या भोज के साथ भंडारे का आयोजन किया । जिसमे बैतूल ,भैंसदेही ,और झल्लार के आस पास के भक्त लोग भारी संख्या में पहुंचे । कार्यक्रम को सफल बनाने में हनुमान टेकडी सेवा समिति एवम आस पास के नागरिकों का भरपूर सहयोग और उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!