75 वां गणतंत्र दिवस पर के. पी. पब्लिक स्कूल में दिनेश दुबे ने फहराया तिरंगा

R9 भारत कोरबा से जिला ब्यूरो चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

75 वां गणतंत्र दिवस पर के. पी. पब्लिक स्कूल में दिनेश दुबे ने फहराया तिरंगा

करतला//करतला विकासखंड के हृदय स्थल तुमान में विगत 3 वर्ष से संचालित के पी पब्लिक इंग्लिश स्कूल में दमाऊ धारा के राम जानकी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री दिनेश दुबे ने झंडा फहराया यहां कोई भी पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है इसी कड़ी में 75 वां गणतंत्र दिवस उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बच्चों के स्पीच एवं राष्ट्रगान के खूब तारीफ करते हुए अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने बताया यह संस्था ग्रामीण क्षेत्र में होते हुए यहां के बच्चे इतने अच्छे से इंग्लिश में स्पीच दे रहे हैं इसका मतलब यहां पढ़ाई अच्छी होती है इसमें कोई दो मत नहीं है पढ़ाई के बारे में सुना था पर आज कार्यक्रम में देख भी लिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संस्था के अध्यक्ष राम नरेश जायसवाल संस्था के डायरेक्टर कीर्ति प्रकाश जायसवाल संस्था के सेक्रेटरी किशन साव संस्था के सदस्य बलराम दास वैष्णव ,श्रीमती माधुरी जायसवाल ,रमजान खान, हेमा जायसवाल, जीवन जायसवाल, विशिष्ट अतिथि हायर सेकेंडरी स्कूल तुमान के प्राचार्य पी पटेल, सुरेंद्र जायसवाल, श्याम लाल पटवा ,अनूप चंद्रा, शिव शरण गिरी गोस्वामी ,संजू वैष्णव, सोम श्रीवास, श्रीमती राशि वैष्णव ने उपस्थित होकर मंच की शोभा बढ़ाएं संस्था के प्राचार्य श्री एस एस तोमर ने गणतंत्र दिवस पर अपने उद्बोधन एवं बच्चों से कहा कि भगवान श्री राम चंद्र के आचरण का अनुसरण करें अंत में संस्था के सेक्रेटरी किशन साव ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन की घोषणा किया मंच संचालन मुस्कान खान, हेमा जायसवाल ,एवं कक्षा सातवीं की छात्रा एकता वैष्णव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!