दिनांक 30 जनवरी 2024 को महात्मा गांधी जी का श्राद्धांजलि सभा मनाया गया। पटना से चलकर आरा जमीरा गांधी कुष्ठ आश्रम एकबाल नगर में पहुंचे NLR संस्था के डाक्टर चंद्र मनी तथा स्टेट क्वाडीनेटर शंभु नाथ तिवारी , हर साल की भांति इस वर्ष भी सभी कुष्ठ रोगीयों के सांथ में महात्मा गाँधी जी का श्रद्धांजलि सभा मनाया गया,इस अवसर पर सभी कुष्ठ रोगीयों को कंबल तथा नास्ता व आरा सदर अस्पताल के नेतृत्व में दवाई ,टब , चप्पल इत्यादि समान वितरण हुआ। श्रद्धांजलि में सभी आदमी बारी बारी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलीय चित्र पर फुल अर्पित कर नारा लगाया गया।महात्मा गांधी अमर रहे!
उपरोक्त सभी कार्यक्रम का नेतृत्व तथा संचालन संजू कुमार पासवान नें किया।
भवदीय
संजू कुमार
प्रधान शिक्षक सार्थक स्कूल सह सचिव गांधी कुष्ठ आश्रम एकबाल नगर जमीरा,सह जिला मीडिया प्रभारी लोजपा रामविलास भोजपुर
शशि भूषण सिंह का रिपोर्ट