सलामतपुर मे लंबाखेड़ा टर्न पर शक्ति बस ड्रायवर ने पल्सर बाइक के ऊपर गाड़ी चडा दी जिसमे बाइक पर पीछे बैठी लड़की की मौके पर मृत्यु हो गयी, 100 डायल पर सूचना आते ही प्रधान आरक्षक रामेश्वर प्रजापति और आरक्षक शशांक दीक्षित ने आस पास के लोगो असलम खान,विक्की मीना,हेमराज और अन्य लोगो की मदद से दोनों को बस के नीचे से बाहर निकाल कर, बाइक चालक आनंद सिंह निवासी भोपाल को 108 की मदद से सांची अस्पताल भेज दिया गया, बाइक पर पीछे बैठी लड़की सिवानी की मौके पर मृत्यु हो गयी जिसे प्राइवेट वाहन कर सांची अस्पताल भिजवाया गया