मथुरा
मामला गोवर्धन थाने के अंतर्गत मथुरा गोवर्धन बाईपास का है जहां बने एक नाले में एक युवक का शव मिले थे स्थानीय लोगों में खलबली सी मच गई प्रदर्शनी ने बताया कि वह सुबह अपने खेत पर शौच के लिए आया हुआ था तभी उसकी निगाह नाली में पड़ी नाले में उसे एक शव दिखा जिसकी सूचना पर एक एक करके एसआई नागरिकों की भीड़ जमा हो गई जिसकी सूचना थाना गोवर्धन को दी सूचना के बावजूद काफी देर से पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से शव को बाहर निकलवाया शव की नही हो पाई कोई भी शनाख्त शव को देखकर हत्या की आशंका प्रतीत हो रही है वोट देने की बात की है मथुरा जनपद में शव मिलने का सिलसिला दिन पर दिन बढ़ता हुआ जा रहा है मथुरा पुलिस आएगी ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने पर नाकामयाब नजर आ रही है अब देखना यह है क्या मथुरा पुलिस ऐसी वारदातों पर अंकुश लगा पाएगी।
मथुरा R9 भारत के लिए दीपक शर्मा की ख़ास रिपोर्ट