मोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी का कोयला ले जाते एक लाख कीमती कोयले के साथ ट्रक एवं तीन कोयला तस्कर पकड़े गए जिसमें एक स्थानीय कोयला तस्कर के साथ एक खरीददार भी गिरफ्तार

R9.भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्य प्रदेश
अमित कुमार पांडेय

मोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी का कोयला ले जाते एक लाख कीमती कोयले के साथ ट्रक एवं तीन कोयला तस्कर पकड़े गए जिसमें एक स्थानीय कोयला तस्कर के साथ एक खरीददार भी गिरफ्तार

थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिली कुछ व्यक्ति बाहर से आए हैं जो स्थानीय व्यक्ति के साथ मिलकर रोड किनारे खड़े कोयला ट्रेलरों से कोयला उतरवाते हैं एवं इकट्ठा कर बाहर बेचने के फिराक में है दिनांक 14/01/22 को देर रात शुक्ला मोड़ के पास एक गाड़ी कोयला लोड कर जाने की सूचना मिली जिसके पास कोई कागज नहीं था
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय वीरेंद्र सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा राजीव पाठक की सतत निगरानी में मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा एक टीम बनाकर भेजा गया जिसमें घेराबंदी कर शुक्ला मोड़ के पास से एक ट्रक को पकड़ा जिसमें ड्राइवर सहित दो अन्य लोग बैठे थे जिनसे कोयले के संबंध में कागजात पूछने पर कोई कागज नहीं बता पाए तथा सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी का कोयला बनारस ले जाना बताएं जिस पर तीनों आरोपियों एवं गाड़ी को थाने में लाकर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 17/22 धारा 379, 414,34 आईपीसी का कायम कर कार्यवाही की गई
आरोपियों से पूछताछ करने पर ड्राइवर रविंद्र सिंह निवासी राजस्थान द्वारा अपनी गाड़ी RJ.32.GB.9891 के द्वारा एक अन्य व्यक्ति नवीन कुमार निवासी हरियाणा एवं गुड्डू उर्फ रामकिशन मिश्रा निवासी मोरवा के साथ मोरवा साइडिंग जाने वाली गाड़ियों में से थोड़ी थोड़ी मात्रा में कोयला उतरवा ने की बात बताई गई जिसे इकट्ठा कर एक ट्रेलर वाहन में भरकर चोरी छुपे बनारस में बेचने की योजना इनके द्वारा बनाई गई थी जो बेच पाते इससे पहले ही मोरवा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

विशेष योगदान :- उप निरीक्षक विजय पुष्कर, सहायक उपनिरीक्षक डी एन सिंह, अरविंद चतुर्वेदी ,संतोष सिंह, अजीत सिंह, जगदीश प्रजापति ,प्रधान आरक्षक संजय सिंह परिहार अर्जुन सिंह, और आर. राहुल सिंह,म.आर. जयंजली दुबे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!