रिपोर्ट by – रुस्तम अली
देवरिया जिले के थाना खामपार क्षेत्र के बंगरा बाजार में 4 जनवरी 2023 के दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत शरण उर्फ खजरी वाले बाबा के जन्मदिन के अवसर पर हर साल की तरह इस
जिसमें मुख्य अतिथि रहे कृषि राज्य मंत्री सूर्य प्रताप शाही उत्तर प्रदेश,और विशिष्ट अतिथि में सलेमपुर के लोकप्रिय सांसद श्री रविंद्र कुशवाहा तथा भाटपार रानी विधान सभा के यशस्वी विधायक सभा कुंवर कुशवाहा,बरहज के यशस्वी विधायक दीपक उर्फ शाका बाबा और भाजपा नेता कुंदन कुशवाहा रहे । भाटपार रानी के यशस्वी विधायक सभा कुंवर ने जो चुनावी वादा किया था उन्होने आज अपने सम्बोधन मे कहा की भाटपार रानी के बेलपार ढाले पर ओभर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरु होने जा रहा है, दूसरा उन्होंने कहा की भाटपार रानी का विकाश खंड भवन जो जर जर स्थिति मे है इसका भी निर्माण कार्य दो से तीन महीने मे शुरु हो जायेगा, भाटपार रानी के नगर पंचायत मे जो जल जमाव की समस्या रहती है इसका भी निर्माण कार्य जल्द शुरु होगा यह योजना 16 सौ करोड़ की है । भाटपार रानी का अस्पताल जो 100 सैया का काम भी जल्द शुरु होगा , आगे उन्होंने कहा की दो सौ सड़के हैँ जिनका काया क्लाप करने के लिए भी मैने संकल्प लिया है। गौ शाले का भी निर्माण होना चाहिए तथा आवारा पशुओं से जो किसानो की फसलो को नुकसान होता है किसानो को इस तरह के नुकसान से बचाने के लिए हमारी सरकार से मांग रहेगी की किसानो को मदद की जाय ऐसे बहुत सारे वादे इन्होने किया जो आने वाले समय मे यहा की आम जानता देखेगी ऐसा कहना था । यशस्वी विधायक सभा कुमार जी का।