डीपीएम गढ़वा का शव पहुंचा जारंगडीह…

बेेरमो से! धीरज प्रसाद बरनवाल की खास रिपोर्ट!
डीपीएम गढ़वा का शव पहुंचा जारंगडीह
बेरमो ंगढ़वा के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डीपीएम सुरेश सिंह का बीते मंगलवार की देर रात की निधन हो गया वह लगभग 45 वर्ष के थे उनका शव बुधवार की देर संध्या बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित उनके आवास पर लाया गया यहां गढ़वा से आए दर्जनों प्रशासनिक अधिकारी के अलावा विभिन्न जिलों के डीपीएम ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वा में पदस्थापित डीपीएम सुरेश सिंह का मंगलवार की देर संध्या अचानक हृदय गति रुक जाने से इलाज के क्रम में निधन हो गया, सूचना पाकर जारंगडीह से इनके परिजन बुधवार की सुबह गढ़वा पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के बाद वहां से जारंगडीह स्थित स्वर्गीय सिंह के आवास जारंगडीह परियोजना कार्यालय के पीछे स्थित उनके आवास पर लाया गया जहां सूचना पाकर सैकड़ों की संख्या में स्वर्गीय सिंह के जानने वाले पहुंच कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा परिजनों को ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर बेरमो के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बीपीएम अंजना सिंह ने कहा स्वर्गीय सिंह एक मृदुभाषी और सुलझे मानसिकता के अधिकारी थे, उनके निधन से हुए व्यक्तिगत तौर पर आहत है ।बताया जाता है कि स्वर्गीय सिंह के निधन को सूचना पाकर गढ़वा के जिला के मुख्य अधिकारी विनोद राम आदि आसपास अस्पताल पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जब किस जगह स्थित स्वर्गीय सिंह के आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों में जेएसएलपीएस के एचआर हेड संजय प्रसून, देवघर के डीपीएम निशिकांत नीरज, कोडरमा के डीपीएम पंकज सिन्हा, रामगढ़ डीपीएम गौरव जायसवाल ,चतरा डीपीएम अनिल डुंगडुंग, गढ़वा बीपीएम मनोज तिर्की के अलावा अंजनी कुमार ,धनंजय कुमार, बृजेश शर्मा, भास्कर महापात्र ,विपिन सिंह, मुकेश तिवारी आदि शामिल थे ,सभी गणमान्य ने यहां मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा परिजनों को ढाढस बंधाया । स्वर्गीय सिंह का दाह संस्कार जारंगडीह स्थित दामोदर घाट तथा कोनार नदी संगम स्थल पर किया गया ।जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य जन शामिल थे।मौके पर बोकारो जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वरुण कुमार सिंह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर कथारा के क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू, जिला परिषद प्रतिनिधि मंजूर हुसैन ,मदरसा कमेटी के सदर सेक्रेटरी मो प्रिंस, पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद इम्तियाज अंसारी ,श्रमिक नेता कमलेश गुप्ता अंजनी सिंह ,बृजेश सिंह के अलावा श्याम सिंह अनिल सिंह ,टिंकू पंडित ,रंजीत ठठेरा ,टिकेश्वर राम, श्याम, परशुराम ,अमित दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!